उत्तराखंड:- कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 18 मई की सुबह 8 बजे तक कोविड कर्फ्यू लगाया है। इस दौरान फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक खुली रहेंगी।
शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड कर्फ्यू 11 मई की सुबह 6 बजे से प्रभावी रूप से लागू हो जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड में लगातार कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसके साथ ही मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते राज्य की हालत बेहद चिंतनीय हो गई है। फिलहाल सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया है।
उत्तराखंड: राज्य में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा। फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें सुबह 7-10 बजे तक खुली रहेंगी। शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी। pic.twitter.com/vsmQici6lU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2021