चौकी हरदीबाजार को मिली सफलता अवैध डीजल चोरी कर परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार…
एक स्कार्पियों वाहन सहित 35-35 लीटर वाले 10 जरीकेन में भरा कुल 350 लीटर डीजल जप्त…
कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन व श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय, दरीं श्री खोमन सिंहा के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 11.08.2020 को एसईसीएल दीपका खदान के डोजर मशीन से चोरी कर 35-35 लीटर वाली 10 जरीकेन में भरा कुल 350 लीटर डीजल को स्कार्पियों वाहन क्रमांक सीजी-12-वाई -3100 में लोड कर भाग रहे थे जिसे चौकी हरदीबाजार पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी 01- पप्पु कुमार जांगड़े पिता मंगल सिंह जांगड़े उम्र 27 साल साकिन चोढ़ा चौकी हरदीबाजार 02- कलेश्वर प्रसाद जांगड़े उर्फ राजू पिता स्व. कुंवर सिंह जांगड़े उम्र 28 साकिन रामपुर चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा के कब्जे से उक्त डीजल किमती 28,000 रुपये एवं स्कार्पियों वाहन कीमती 5,00,000 रुपये जुमला कीमत 528000 रुपये को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 362/2020 धारा 447. 379, 34, 279.427 भादवि 3.7 ईसी एक्ट कायम किया जाकर दोनो को गिरफतार गया है। कोरबा पुलिस सदैव अवैध डीजल चोरी के विरुद्ध अकुश लगाने में तत्पर है एवं इस तरह लगातार अवैध डीजल चोरी पर सख्ती से कार्यवाही जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही एवं प्रकरण की सूचना में चौकी हरदीबाजार से निरीक्षक रमेश पाण्डे,सउनि पुरुषोत्तम सिंह, प्रधान आरक्षक 285 नंदलाल टण्डन, प्रआर 296 लक्ष्मी कुरे, आरक्षक 271, 44,644, 419, 871, 594, 863, 111 की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।