कोरबा/छत्तीसगढ़:- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी उरगा लखन लाल पटेल एवं थाना के अधिनस्थ स्टाफ के द्वारा थाना उरगा क्षेत्रान्तर्गत सोननदी (मड़वारानी) तथा झुनझुना नाला (भिलाईखुर्द) में रेत उत्खनन एवं परिवहन करने के संबंध में जरिये मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर टाटा आटो क्रमांक सीजी 12 ए.क्यू. 4610 चालक सज्जाद खान, टाटा ऑटो कमांक सीजी 12 एस 4394 चालक सद्दाम हुसैन, टाटा आटो क्रमांक सीजी 12 ए.डब्लू 5587 चालक नक्की पटेल, टाटा आटो कमांक सीजी 04 एच.डब्लू 5545 चालक घनश्याम पटेल तथा वाहन टाटा आटो क्रमांक सीजी 12 ए.टी. 5702 के चालक जैनु यादव सभी साकिनान कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा के द्वारा अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करते हुए आज दिनांक 15.08.2020 को पकड़ा गया है, जिन्हे धारा 91 जाoफौ0 का नोटिस दिया गया है, जो रेत उत्खनन कर परिवहन करने के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किये है, जिनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।