देहरादून:- सड़क दुर्घटना में घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने और टखने का MRI स्कैन आज होगा. कल सूजन और दर्द ज्यादा होने की वजह से घुटने और टखने की MRI नहीं हो सकी थी. पंत की कार 30 दिसंबर की सुबह रुड़की में दिल्ली-देहरादून हाईवे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. वह अपनी मां से मिलने दिल्ली से अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे, तभी उन्हें झपकी आई और उनकी कार नेशनल हाईवे के डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे के कुछ मिनट में कार में आग लग गई. हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने ऋषभ पंत को समय रहते जलती कार से बाहर खींच लिया और अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनके जीवन को कोई खतरा नहीं हुआ. वरना हादसा बहुत ही ज्यादा भयावह था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल ऋषभ पंत की मां से फोन पर बात की और क्रिकेटर का हालचाल लिया. अब वह पहले से बेहतर हैं. मैक्स अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में बताया कि पंत की ब्रेन और स्पाइन की MRI स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आई है. उनके माथे और चेहरे पर कुछ चोटें आई थीं. चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. वह अभी मैक्स अस्पताल देहरादून में ही एडमिट रहेंगे. उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज अस्पताल में ऋषभ पंत को देखने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पंत की चोट को लेकर कोई कोताही नहीं बरतन चाहता. बीसीसीआई अपने इस स्टार खिलाड़ी को जल्दी ठीक करने के लिए एक्शन में आ गया है. जरूरत पड़ने पर पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई या विदेश भी भेजा सकता है.