एटीएम ठगी से सावधान बालकों पुलिस का जागरूकता अभियान एटीएम एवं बैंक में लगाए गए फ्लेक्स विशेष खबर

बैंकों में लगातार हो रहे ठगी के शिकार को रोकने के लिए शासन प्रशासन कड़ी से कड़ी नजर रखा हुआ है लेकिन इन पर कोई खास असर नहीं पड़ा है इसी कड़ी को देखते हुए कोरबा पुलिस ने भी कमर कसी है बालकों क्षेत्र के थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की पहल से बालकों पुलिस ने बैंक और एटीएम वा पेट्रोल पंप में जाकर फ्लेक्स लगाया गया और लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई

बालकों के रहवासियों ने बताया कि
बालकों पुलिस की पहल लगातार काम आ रही है ऐसे फ्लेक्स जो जगह-जगह लगाए गए हैं उससे लोगों को काफी सावधानी मिलेगी और लोगों को जागरूक होकर सावधानी से पैसे की लेनदेन करेंगे बालकों पुलिस की इस पहल से बैंक में खड़े लोग खुश हो कर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया

जी हां हम बता दें कि
बालकों की पुलिस लगातार कुछ ना कुछ जागरूक अभियान चलाकर लोगों को सलाह दे रही है की बैंक द्वारा कोई भी फोन आए तो वह ओटीपी नंबर या बैंक खाता नंबर और एटीएम का नंबर नहीं मांगती इससे आप सावधान रहें अगर ऐसी कोई कॉल आती है तो सिगरेट जानकारी ना दे और इसकी सूचना तत्काल जाकर नजदीकी थानों में दे