हैदराबादः- तेलंगाना में हुए ईएसआई घोटाले मामले में गिरफ्तार देविका रानी और उनकी सहयोगी नागा लक्ष्मी से ACB ने बड़ी नगद रकम हासिल की है। तेलंगाना के एसीबी ने इंश्योरेंस मेडिकल सर्विसेज की पूर्व निदेशक रहीं देविका रानी व नागा लक्ष्मी से 4.47 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। सामने आया है कि इस रकम  को साइबराबाद क्षेत्र में वाणिज्यिक और आवासीय स्थान खरीदने के लिए निवेश किया गया था।


6 आवासीय फ्लैट, 15000 वर्गफुट जमीन खरीदी
जानकारी के मुताबिक, देविका रानी ने फर्जी मेडिकल बिल के जरिए सरकार से 9 करोड़ रुपये का गबन किया था। वहीं फार्मासिस्ट नागा लक्ष्मी ने संपत्ति खरीदने के लिए 72 लाख रुपये का भुगतान किया था। ACB ने कहा, दोनों आरोपी अधिकारियों ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 6 आवासीय फ्लैट और लगभग 15,000 वर्ग फुट की व्यावसायिक जगह खरीदने के लिए इस बेहिसाब धन का निवेश किया था।