कोरबा:- कोरबा जिले में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस जो हर जगह त्राहि-त्राहि मचा रखा है। कई लोगों ने अपनी जाने खो चुकी है और कई मौत के मुंह में खड़े हैं। लेकिन जिला अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग के लिए सुबह से लंबी कतार लगती है वह भी बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए।

सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरुष जांच कराने को लेकर सुबह से कतार में लगे हैं। लेकिन इस दौरान कोविड-19 जांच के जो दिशा-निर्देश हैं, उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर दूरी बनाए रखने का पाठ भले ही पढ़ाते हैं। लेकिन कोविड-19 के निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
जिला अस्पताल में स्टाफ भी मौजूद हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। काउंटर पर लोग भीड़ लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है। कतार में लगे किसी व्यक्ति को कोरोना है और किसी व्यक्ति को नहीं है तो वह भी इसकी चपेट में आ जाएगा। जिसका खामियाजा आम जनता को ही भुगतना पड़ेगा और प्रशासन की मुश्किलें लगातार बढ़ती चली जाएगी।

इससे पहले ही प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस समस्या का समाधान निकालें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा कर कोरोना जांच कराये।