बिलासपुर:- बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी ने हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। BEO के निरीक्षण के दौरान यहां ताला लटक रहा था और बच्चे हेडमास्टर के आने के इंतजार में बैठे थे। पता चला कि हेडमास्टर चाबी लेकर नदारद हैं।

मामला मस्तूरी ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल का है। जिले के मस्तूरी ब्लॉक में शासकीय प्राथमिक शाला कछार है। यहां सहायक शिक्षक एलबी देवानंद बर्मन प्रभारी प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत हैं। बीते 14 सितंबर को BEO स्कूलों का हाल देखने गए थे। इस दौरान इस स्कूल में ताला लगा हुआ था। स्कूल के अन्य टीचर और स्टूडेंट बाहर खड़े थे और हेडमास्टर के आने का इंतजार कर रहे थे।

पूछताछ में पता चला कि स्कूल के ताले की चाबी प्रभारी प्रधान पाठक देवानंद बर्मन के पास है, और वो अब तक स्कूल नही पहुंचे हैं। BEO के प्रतिवेदन के आधार पर DEO डीके कौशिक ने प्रभारी हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन कार्यकाल में श्री बर्मन का मुख्यालय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला पचपेड़ी रखा गया है।