श्रीनगर:- कोरोना संक्रमण के खिलाफ जारी जंग में बड़े पैमाने पर देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए धीरे-धीरे टीके की कमी को भी दूर करने की कोशिश लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर में सरकार डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर टीकाकरण कर रही है। इसी क्रम में आज बारामूला के श्रकवाड़ा ब्लॉक वगूरा में 124 साल की बुजुर्ग रेहती बेगम को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग के हवाले से यह जानकारी दी है। विभाग ने बुजुर्ग महिला की तस्वीर भी जारी की है।
124-year-old Rehtee Begum from Shrakwara Block Wagoora in Baramulla gets her first COVID-19 vaccine jab as part of the door to door vaccination campaign: Department of Information and Public Relations, Jammu & Kashmir pic.twitter.com/yjPk78Q4fX
— ANI (@ANI) June 2, 2021
जम्मू-कश्मीर में कोरोनाके 1,718 नए मामले सामने आए, 24 रोगियों की मौत
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,718 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,94,078 हो गई जबकि 24 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 3,963 तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नए मामलों में से 585 जम्मू जबकि 1,133 कश्मीर संभाग से सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 31,579 है। अब तक 2,58,536 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि पिछली शाम के बाद से म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के दो नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 12 हो गई है।