काेरबा:- दहेज के नाम पर प्रताड़ित करते हुए ससुरालियाें ने विवाहिता काे ससुराल से निकाल दिया और इसके बाद उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। इस मामले में काेर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कटघाेरा थाना के डुडगा निवासी नम्रता जायसवाल के परिवाद पर न्यायालय के आदेश पर उक्त कार्रवाई कटघाेरा थाना में की गई है। नम्रता के अनुसार उसकी शादी जुलाई 2016 में कटघाेरा के ही नवागांव के राजेश जायसवाल से हुई थी। ससुराल पहुंचते ही उसे दहेज के नाम पर पति समेत ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे। मायके पक्ष से मिले उपहार पर कमी निकालकर नम्रता काे ताना मारा जाने लगा।

दूसरी जगह शादी करने पर कार और नकद रकम मिलने की बात कही जाती थी। ससुराल में उसे दिनभर काम लिया जाता और मायके जाने नहीं दिया जाता था। मई 2018 में बेटी हाेने के बाद मुश्किल से 8 दिन उसे मायके में रहने दिया गया। इसके बाद प्रताड़ना का दाैर जारी रहा। जनवरी 2020 में पति राजेश ने नम्रता काे बच्चे के साथ घर से निकालने की बात कह मायके छाेड़ दिया। वहीं दूसरी शादी की बात कही। नवंबर 2021 में राजेश ने काेटा (बिलासपुर) की एक महिला से दूसरी शादी कर ली। नम्रता ने शादी की बात पता चलने पर पुलिस से गुहार लगाई, लेकिन मदद नहीं मिली। पति और ससुरालियाें के कारण जीवन बर्बाद हाेने पर नम्रता ने कटघाेरा न्यायालय में परिवाद लगाया। न्यायालय ने परिवाद की सुनवाई करते हुए कटघाेरा पुलिस काे पति समेत ससुराल वालाें के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया। इसके आधार पर पति राजेश, ससुर कमल कुमार, सास रामकुमारी, ननद वर्षा व राजेश की दूसरी पत्नी चांदनी समेत जयशंकर व नंदलाल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है।

दहेज प्रताड़ना के दाे और मामले में एफआईआर
एसपी ऑफिस में शिकायत के बाद दहेज प्रताड़ना के दाे और मामले में सिटी काेतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें एक मामले में हरदीबाजार के काेरबी-धतुरा निवासी प्रभा राठाैर प्राथी है। उसकी शादी करीब 10 साल पहले बिलासपुर के गताैरा निवासी रामकिशाेर राठाैर से हुई थी। उसने पति समेत जेठ सुरेश राठाैर, ननद प्रभा, रम्भा और प्रतिभा के खिलाफ एक लाख रुपए की मांग करते हुए प्रताड़ित करने के साथ ही एक सप्ताह पहले मारपीट करने की रिपाेर्ट लिखाई है। इसी तरह दूसरे मामले में प्राथी शहर के कांशीनगर की छवि रजक है, जिसकी शादी वर्ष 2020 में बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना के हरदीकलाटाेना निवासी अनिज रजक से हुई थी।

छवि के मुताबिक शादी कर ससुराल जाने के बाद पति समेत ससुर विष्णु, सास जगबाई, बडे जेठ संजीव, जेठानी सविता, मंझला जेठ संदीप, जेठानी कामिनी सभी मिलकर दहेज में कार व जेवर नहीं लाने की बात कहते हुए प्रताड़ित करते थे। घर पर कोई बीमार होता तो उस पर टाेनही-भूतही कहकर लांछन लगाते हुए मारपीट की जाती थी। बेटी को जन्म देने के बाद प्रताड़ना और बढ़ गई। जून 2021 में छवि मायके आ गई। कुछ माह बाद माता-पिता उसे समझाकर ससुराल ले गए, ताे वहां घुसने नहीं दिया।