कोरबा:- कोरबा के कोसाबाड़ी क्षेत्र में संचालित नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रोहित बंछोर एवं उनकी धर्मपत्नी के साथ कि गयी मारपीट और फिर सूचना के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही न होने से चिकित्सक काफी नाराज है।भारतीय चिकित्सक संघ की कोरबा इकाई ने 26 अगस्त से सभी निजी चिकित्सा सेवायों को बंद करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है। यह हड़ताल अनिश्चितकालीन है।
संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू और सचिव नीतीश कुमार भट्ट ने बताया है कि 17 अगस्त को नवजीवन नर्सिंग होम में उपचार के लिए आई महिला के गर्भ में शिशु की दुःखद मौत हो जाने के बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मारपीट किया था। इस मामले की शिकायत किए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। भारतीय चिकित्सा संघ ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर उन्हें घटनाक्रम से अवगत करा दिया है। कोरबा इकाई के आक्रोशित सदस्यों ने एक दिवसीय सेवा सुविधा बंद करने की जानकारी छत्तीसगढ़ प्रशासन की विभिन्न वरिष्ठ इकाइयों को भी प्रेषित कर दिया है।