कोरबा:- कोरबा जिले में बुधवार को 246 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में करतला ब्लॉक के ग्राम छातापाठ, करतला, केराकछार, खोडल, कोथारी, कोटमेर, खूंटाकूड़ा से 21 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी कॉलोनी, आदर्श नगर कुसमुंडा, बलगी नगर, प्रगति नगर, शक्तिनगर, बगदेवा, बांकीमोगरा, छिर्रा, सीआईएसएफ लाइन दीपका, ढेलवाडीह कॉलोनी, ढेलवाडीह नया कॉलोनी, ढेलवाडीह, गेवरा बस्ती, गोपालपुर, गोपालपुर मेन रोड, जेलगांव चौक जमनीपाली, एचटीपीएस के -2 विहार, जेलगांव चौक, ज्योति नगर दीपका, कसईपाली, कटाईनार, कटघोरा वार्ड 4, कुचैना बस्ती, ऊर्जानगर, दीपका कॉलोनी, नरई बोध गेवरा बस्ती, एन सी एच कॉलोनी, नेहरू नगर, पुष्प पल्लव कॉलोनी लाटा, सेमीपाली हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बांकी मोगरा रोड, सुभाष नगर दीपका, विजय नगर, विकास नगर कुसमुंडा, कोरबा ब्लॉक के 100 बेड कॉलोनी, बालको आवासीय कॉलोनी 15 ब्लॉक, पथरी पारा, आरामशीन, इरीगेशन कॉलोनी आईटीआई, आजाद चौक वार्ड 21, अमरैय्या पारा, भद्रा पारा, भैंसमा बस्ती, सीआईएसफ कॉलोनी मानिकपुर, सीएसईबी कॉलोनी कोरबा पूर्व, दर्री रोड, दुरपा रोड, एकता नगर बाल्को, गांधी चौक पुरानी बस्ती, आरएसएस नगर, हाउसिंग बोर्ड बाल्को, इंदिरा मार्केट बाल्को, इंदिरा नगर कोरबा, आईटीआई रामपुर, इतवारी बाजार कोरबा, जिओ ऑफिस निहारिका, जेपी कॉलोनी , काशीनगर, खैरभांठा तिलकेजा, शिवाजी नगर, निहारिका, महावीर नगर, रजगामार, ग्राम गोढ़ी, एमपी नगर अटल आवास, मुड़ापार, नकटीखार, न्यू नेहरू नगर, न्यू रिसदी भदरापारा, पुराना बस स्टैंड, पंप हाउस कॉलोनी, पुरानी बस्ती देवांगन पारा, राजीव नगर, रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रानी रोड, राताखार, साडा कॉलोनी बाल्को, संजय नगर बाल्को, सीतामढ़ी, सुभाष ब्लाक नगर निगम, ग्राम तिलकेजा, टीपी नगर, चिमनीभट्ठा, ग्राम उरगा, पाली ब्लॉक के ग्राम धावा, कांजीपानी, नोनबिर्रा, पोल्मी, सपलवा, तिलैहा पाली, तिवरता, नवापारा, पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के बांधापारा सेन्हा, पोड़ी, पोड़ी उपरोड़ा से ये संक्रमित दर्ज हुए हैं। संक्रमित को उनमें लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।