कोरबा:- जल संसाधन संभाग कार्यालय में ठेकेदार अजय कुमार सिंह साकिन बलरामपुर जिला सरगुजा वर्तमान पता बी 06 विजयापुरम फेस-1 सिपत रोड सरकण्डा बिलासपुर (छ ग) द्वारा 34 लाख 66 हजार 200 रुपये का फर्जी टीडीआर जमा कर धोखाघडी की गई है। विभाग द्वारा उक्त टी.डी.आर. की सत्यता हेतु शाखा प्रबंधक एसबीआई मेन ब्रांच, बिलासपुर को लिखे पत्र में शाखा प्रबंधक एसबीआई मेन ब्रांच, बिलासपुर के द्वारा उक्त टीडीआर उनकी शाखा द्वारा जारी नहीं करना बताया है। किसी अन्य एफ डी. में छेड़छाड़ किया गया है। इस धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अपराध क्र 584/21 के तहत धारा 420, 467, 468, 471 भादवी के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोरबा सिंचाई कालोनी रामपुर कोरबा में सहायक ग्रेड -3 के पद पर पदस्थ हूँ जो दिनांक 03.07.2021 को कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन कमांक 1787/बलेलि/2021 कोरबा दिनांक 09.06.2021 पत्र लाकर पेश करता हूँ जिसमें ठेकेदार अजय कुमार सिह साकिन बलरामपुर जिला सरगुजा वर्तमान पता बी 06 विजयापुरम फेस-1 सिपत रोड़ सरकण्डा बिलासपुर (छ ग) द्वारा दिनांक 29.12.2020 को विभाग में फर्जी टी डी.आर राशि 3466200.00 रूपये का जमा कर धोखाघडी की गई है जिसके संबंध में पत्र पेश करता हूँ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जावें नकल आवेदन पत्र नकल जैल है- कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोरबा जिला कोरबा (छ ग.) ज्ञापन क्रमांक 1787/ बलेलि/2021 कोरबा दिनांक 09.06.2021 प्रति थाना प्रभारी, आई.टी.आई रामपुर / कोरबा जिला कोरबा (छ ग) विषय ठेकेदार अजय कुमार सिह साकिन बलरामपुर जिला सरगुजा वर्तमान पता बी. 06 विजयापुरम फेस 1 सिपत रोड़ सरकण्डा बिलासपुर (छ ग) द्वारा विभाग में फर्जी टी. डी. आर जमा कर धोखाघड़ी की गई है ।

रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि जल संसाधन संभाग कार्यालय में ठेकेदार अजय कुमार सिंह के द्वारा फर्जी टीडीआर जमा किया गया है। जिसमे मामले की जांच की जा रही है। आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जल्द ही उसे पकड़ कर आगे की कार्यवाही की जाएगी