कोरबा:- कम उम्र में वाहन चलाने का शौक किस तरह से हादसों को आमंत्रित करता है इसका जीता जागता उदाहरण आज गुरुवार की सुबह जिले के बरमपुर क्षेत्र में देखने को मिला।

मिली जानकारी के अनुसार हर नारायण नामक व्यक्ति की मारुति अल्टो कार को पड़ोस में रहने वाले मनु पटेल नामक व्यक्ति ने किसी काम से मांग कर ले ली थी, अपना काम निपटाने के बाद देर रात वह घर आया। रात अधिक होने की वजह से उसने हर नारायण को कार सुबह देने की सोची, अगली सुबह मनु पटेल के नाबालि बेटे ने कार को देख कार की चाबी चुपके से अपने पिता के पेंट की जेब से निकाल ली और अपने 3 अन्य दोस्तो के साथ घूमने निकल पड़ा। इसी दौरान बरमपुर से नहर मार्ग होते हुए दर्री जाने वाले मार्ग पर कार दौड़ा दी, अत्याधिक स्पीड होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में पानी कम था, आसपास के लोगों ने कार व बच्चो को नहर से बाहर निकाला।

आपको बता दें अन्य दिनों की अपेक्षा आज नहर में पानी कम थी, जिस वजह से बड़ी अनहोनी टल गई, वहीं बच्चों को मामूली चोटें आयी है। इस लापरवाही के बाद पिता ने अपने बच्चे को जमकर फटकार लगाई, वहीं बच्चो ने भी अपनी गलती मानते हुए दुबारा कभी ऐसा नही करने की बात कही है।