कोरबा:- दर्री थाना अंतर्गत जैल गांव चौक में स्थित शिवम ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी का प्रयास करने वाले चोरों ने दुकान के अंदर घुस कर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे डीवीआर को तोड़फोड़ किया। शॉप में रखे तिजोरी को तोड़ने का चोरों ने पूरा प्रयास किया। लेकिन असफल रहे शिवम ज्वेलर्स के संचालक ने बताया कि चोर तिजोरी को तोड़ने का पूरा प्रयास किए थे। कचल्हर रकम सहित कुछ समाने की चोरी हुई है। तिजोरी टूट जाने की स्थिति में लाखों की चोरी हो सकती थी। पुलिस को सूचना देते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉग स्कॉट टीम के साथ मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया। कि जैलगांव के शिवम ज्वेलर्स में चोरों ने धावा बोलकर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को तोड़फोड़ करते हुए चोरी का प्रयास किया है। जो असफल रहा चोर तिज़ोरी को तोड़ने का पूरा प्रयास किए तिजोरी तोड़ने की स्थिति में लाखों की चोरी हो सकती थी। उक्त चोरी के मामले में एफ आई आर दर्ज कर अलग-अलग टीम पतासाजी में लगा दी गई है। बहुत जल्दी चोरों को पकड़ लिया जाएगा चौक चौराहों में लगे प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरे का अभाव है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सभी प्रतिष्ठानों से अपील किया है। कि पर्सनल कैमरा नहीं लगा सकते तो सामूहिक मुख्य चौक चौराहों में कैमरा लगाकर अपने प्रतिष्ठानों को सुरक्षित रखें आपको बता दें जैलगांव क्षेत्र के चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरे का अभाव है। पुलिस प्रशासन के द्वारा कई बार अपने प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने की हिदायत दी गई है। बावजूद इसके प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरा नजर नहीं आती है। प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगा भी है तो वे अपने मतलब के लिए शॉप के अंदर लगाए हुए हैं। जबकि उन्हें एक कैमरा प्रतिष्ठान के सामने व आजू बाजू में लगाने की नितांत आवश्यक है। जो क्षेत्र में कर रहे चोरों की हौसला को तोड़ने में सफल करेगा। बहरहाल चौक चौराहों में हो रही चोरी को देखते हुए प्रतिष्ठान संचालक सक्ते में हैं।