कोरबा:- जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 160 नए मरीज मिले हैं। आज भद्रापारा बालको, आईटीआई रामपुर, ग्राम पंचायत पहंदा, सिटी कोतवाली पुलिस कर्मी, अग्रोहा मार्ग, ग्राम पंचायत खोड्डल, भद्रापारा खोड्डल, बुधवारी बाजार, अम्बेडकर नगर बांकीमोंगरा, रविशंकर शुक्ल नगर, बालको, दादरखुर्द, विकास नगर, भैरोताल, न्यू शांति नगर बालको, लखनपुर, चुनचुनी कुसमुंडा, नेहरू नगर, ओमपुर कॉलोनी एसईसीएल रजगामार, ढोढ़ातराई करतला, सतनाम नगर, इरीगेशन कॉलोनी रामपुर, कोहड़िया, नवागांव कटघोरा, पोंसरा बांकीमोंगरा, हाउसिंग बोर्ड, कटघोरा रोड दीपका, डीडीएम स्कूल, प्रगति नगर, खरमोरा, जयप्रकाश कॉलोनी, कुसमुंडा, भैसमा चौक, बालको नगर सेक्टर 05, पुलिस चौकी निहारिका, एचटीपीएस कॉलोनी, चिमनी भट्टा, दर्री रोड, सीएसईबी कॉलोनी, उज्जवला होम बालको, बलगी, पंद्रह ब्लॉक टीपी नगर, मुड़ापार, पंप हाउस, काशीनगर, रामपुर, एसबीएस कॉलोनी, बांकीमोंगरा, दीपका, गेवरा बस्ती, मानिकपुर, छुरी, प्रगति नगर दीपका, एसईसीएल मुड़ापार, नागिन झोरखी बस्ती, जीएम ऑफिस एसईसीएल, परम मित्र नगर बतारी, दीपका बस्ती वार्ड 04, हाउसिंग बोर्ड रामपुर, डीएच कोरबा, ओबी मेश दीपका, ऊर्जा नगर, भद्रापारा आंबेडकर चौक बालको, टीपी नगर पाली वार्ड 05 एवं कोरबा क्षेत्र से संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इस संक्रमितों को उनमें कोरोना लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी जारी है।