कोरबा:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज कोरबा में 55 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले है। आज 37 पुरुष और 18 महिलाएं पॉजिटिव मिले है। आज भी CISF के 03 जवान कोरोना संक्रमित मिले है। आज बालको से 10, कटघोरा व सीएसईबी से 05, पीडब्लूडी कॉलोनी व ऊर्जा नगर से 03-03, पाली, आर पी नगर, रविशंकर शुक्ल नगर, दीपका व बांकीमोंगरा से 02-02, कुसमुंडा, मानिकपुर, जेपी कॉलोनी, शिवाजी नगर, कोरकोमा, पुरानी बस्ती, एमपी नगर, गेवरा, कोसाबाड़ी, पोड़ीबहार से मरीज़ मिले है। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है।