नई दिल्ली 22 अप्रैल 2021। कोरोना महामारी से जंग के बीच टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है. वैक्सिनेशन का तीसरा फेज 1 मई से शुरू होना है, जिसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इस बीच लोगों के मन में वैक्सिनेशन को लेकर कई सवाल हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें और गलत जानकारियां भी शेयर की जा रही हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक मई से होने वाले टीकाकरण के लिए 18+ लोगों का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से शुरू होने वाला है. जबकि सच्चाई कुछ और है. सरकार की ओर से इस बारे में सही जानकारी दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से MyGovHindi ट्विटर अकाउंट पर बताया गया है कि 18+ लोगों के वैक्सिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अप्रैल से नहीं, बल्कि 28 अप्रैल से शुरू होगा.
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का पंजीकरण 28 अप्रैल से तथा अपॉइंटमेंट मिलना 1 मई से शुरु होगा। 18-45 साल के लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के टीकाकरण की अनुमति नहीं होगी। पंजीकरण https://t.co/STJt2Ukvor या @SetuAarogya के माध्यम से किया जा सकेगा।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/UezcEsLMe1
— MyGovHindi (@MyGovHindi) April 22, 2021
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं लगाई जाएगी वैक्सीन
केंद्र सरकार की ओर से बताया गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी. Mygov ट्विटर अकाउंट पर स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का पंजीकरण 28 अप्रैल से तथा अपॉइंटमेंट मिलना 1 मई से शुरु होगा. 18-45 साल के लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के टीकाकरण की अनुमति नहीं होगी.
कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन?
सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस भी बताया गया है. कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पहले की ही तरह है. आपको कोविन पोर्टल (https://selfregistration.cowin.gov.in/) पर या आरोग्य सेतु ऐप के जरिये अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.