कोरबा:- कुछ दिन पूर्व मे रात के समय एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कटघोरा के पत्रकार अरविंद शर्मा जी का एक्सीडेंट हो गया घटना के बाद युवा कांग्रेस द्वारा जिलाधीश से नो एंट्री को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिस पर तत्काल कटघोरा के मुख्य मार्ग पर दिन में नो एंट्री लगाया गया लेकिन इस हादसे में पत्रकार अरविंद शर्मा को अपना एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उनका इलाज रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में जारी है। इसी कड़ी मैं ग्लोबल जनरलिस्ट संस्था के सदस्यों ने इस दुख की घड़ी में उनका हाथ थामा, जिससे जितना हो सका उतनी सहायता राशि एकत्रित कर उनकी मदद की जिस पर जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहायता राशि दी गई।

निजात अभियान में जागरूकता के मध्य कटघोरा मुख्य मार्ग में गुरुवार रात हुए हादसे में एक पत्रकार को अपना पैर गंवाना पड़ा है। लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए चालक ने व्यस्त मार्ग में ट्राली को पलटा दिया। इस हादसे के दौरान पत्रकार अरविंद शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से उसी मार्ग से गुजर रहे थे जिनके ऊपर ट्राली गिर पड़ी और उनका पैर चकनाचूर हो गया। इस हादसे ने शहरवासियों को आहत कर दिया है। हर तरह के भारी वाहनों के तेज रफ्तार से दौड़ने पर अंकुश लगाने के लिए कटघोरा वासियों की ओर से युवा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष विकास सिंह, प्रदेश सचिव आकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी शिव शंकर शर्मा ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर संजीव झा को ज्ञापन सौंपा।