प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर:- छत्तीसगढ़ में आज से वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू होने जा रहा है। इसके लिए प्रदेभर में 2 हजार टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। लोग किसी भी सेंटर में जाकर टीका लगवा सकते हैं। बता दें कि 18 से 45 उम्र के लोगों के लिए केंद्रों की बाध्यता खत्म किया गया है। वहीं देशभर में आज से निःशुल्क टीका लगाया जाएगा।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की है। राज्य में अब आयु वर्ग के अनुसार अलग- अलग टीकाकरण केन्द्र नहीं होंगे। 18वर्ष की आयु से अधिक के सभी उम्र के लोग, अपनी सुविधानुसार कोविन पोर्टल से पंजीयन कर या फिर टीकाकरण केंद में जाकर भी पंजीयन करा वैक्सीन लगवा सकते हैं।
पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य में कोविड 19 वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में है । 20 जून सुबह तक की स्थिति में विभाग के पास भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन 19 लाख 58 हजार 690 डोज है और राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन 1लाख 75 हजार 309, कुल 21 लाख 33 हजार 999 डोज उपलब्ध है।

बता दें कि अब तक 20 जून की स्थिति में राज्य में 75 लाख 58 हजार 352 डोज लगाई जा चुकी है जिसमें 45 वर्ष से अधिक के 45 लाख 61 हजार 813 को पहली डोज और 745891 को दूसरी डोज लगी है। इसी प्रकार 18 से 44 आयुवर्ग में 11 लाख 60 हजार 258 को पहली डोज और 28791 को दूसरी डोज लगी है।

हेल्थ केयर वर्कर में 91 प्रतिशत को पहली और 69 प्रतिशत को दूसरी डोज ,पंजीकृत सभी फ्रंटलाइन वर्कर को शतप्रतिशत को पहली डोज और 70 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग की आबादी लगभग 1करोड़ 35 लाख हैं और 45वर्ष से अधिक उम्र की आबादी 58 लाख 66 हजार 599 है।