रायपुर:- छत्तीसगढ़ में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी भी जो आंकड़े प्रदेश के विभिन्न जिलों से सामने आ रहे हैं, वह बेचैन और परेशान करने वाले हैं। आज इसी संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक भी की है। इसके बाद ताजा खबर यह आ रही है कि छत्तीसगढ़ में 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जा सकते हैं। इस बार कुछ राहत बढ़ सकती है, लेकिन यह कलेक्टर तय करेंगे।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए इलाज का नया प्रोटोकॉल जारी किया है. जांच के लिए सैंपल देने के बाद और रिपोर्ट आने से पहले संदिग्ध मरीजों को पांच दवाएं लेने की सलाह दी जा रही है. इसमें आइवरमेकटिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की गोलियां शामिल हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में कोरोना के गंभीर खतरे को देखते हुए नई पाबंदियों और निर्देशों का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि सभी नगर निगम में लॉकडाउन के दौरान सभी वार्ड एवं कॉलोनियों में सब्जी के साथ-साथ फल की डोर टू डोर उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही रेमडेसीविर इंजेक्शन सीधे अस्पतालों को ही उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं नगर निगम को उनकी डिमांड के अनुसार इलैक्ट्रिक शवदाह गृह की स्थापना की तत्काल मंजूरी दी जाएगी.