बिलासपुर:- रतनपुर अस्पताल के पास युवकों ने ट्रक चालक को रोककर शराब पीने के लिए रूपये मांगे। मना करने पर युवकों ने ड्राइवर से मारपीट की। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। मध्यप्रदेश के कटनी जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के हितौरी में रहने वाले उमेश कुमार रजक ट्रक के ड्राइवर हैं।
वे मानपुर से ट्रक में गेहूं भरकर धमतरी गए थे। धमतरी में गेहूं उतारकर वे लोखंडी आ गए। यहां से वे कोयला लोडकर सतना जा रहे थे। रतनपुर अस्पताल के पास दो युवकों ने उनके ट्रक को रोक लिया। युवकों ने ड्राइवर से शराब पीने के लिए स्र्पये मांगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी।
किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। इस पर पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। जवानों ने मारपीट कर रहे युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम राजेश सारथी और सौरभ बरगाह बताया। जवान उन्हें लेकर थाने गए। इस बीच ड्राइवर भी थाने पहुंच गया। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।