बलौदाबाजार:- बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात 75 साल के बुजुर्ग की हत्या हो गई। जांच में पता चला कि उसके ही भतीजे ने पीट-पीट कर मार डाला। मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोसमसरा निवासी बुजुर्ग सौभाग्य चंद रजक अपनी शादी के बाद से ग्राम कोट में घर जमाई था। उसका अपने साले के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग के साले का बेटा रेखु रजक गुरुवार रात सौभाग्य के घर में घुस गया। दोनों के बीच विवाद होता रहा और फिर रेखु अपने बुजुर्ग फूफूा को मारने के लिए दौड़ाया।
डरकर बुजुर्ग घर से निकल कर भागा तो पीछे-पीछे रेखु उसे दौड़ाने लगा। रेखू ने सौभाग्य को फेंककर पत्थर मारे जो उसे लग गए और वह गिर गया। तब उसके पास पहुंचकर रेखु ने लाठी से पीट-पीट कर मार डाला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को पता चला कि दोनों परिवारों के बीच जमीन का विवाद है। इस पर परिजनों से पूछताछ की गई और आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाईं। सुबह पुलिस को रेखु के बिलासपुर में छिपे होने का पता चला तो पुलिस ने वहां पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जमीन के मामले में कोर्ट के चक्कर लगाकर थक गया था। इसके कारण हत्या कर दी।