बलरामपुर:- रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत चेरा में दबंगों का कहर पंडो जनजाति के नाबालिक बच्चों सहित आठ लोगों पर टूटा चोरी के शक में पेड़ में बांधकर मारपीट किया गया वहीं जमीन पर लिटा कर भी बेदम पीटा गया घटना के बाद पंडो जनजाति के लोगों में डर का माहौल है वहीं दबंगों का ऐसा कहर की बेदम पिटाई के बाद के बाद भी 35 -35 हजार रुपए का जुर्माना सभी पर लगाया गया जिसे सरपंच पति के पास जमा करना है घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना 15 जून की बताई जा रही है जब गांव के सरपंच पति सत्यम यादव एवं जेपी यादव सहित अन्य लोगों ने गांव के नाबालिक बच्चों सहित आठ लोगों पर चोरी के शक में पंचायत कर हाथ बेल्ट से बांधकर जमीन में लिटा कर डंडे से मारपीट की वहीं पेड़ से बांधकर भी डंडों से पिटाई की गई। यही दबंगों के द्वारा पंचायत के दौरान गाली गलौज भी की गई। दबंगों के द्वारा पंडो जनजाति के लोगों के साथ ऐसी मारपीट की गई कि सभी जमीन पर बेदम लेट गए। जिसके बाद भी दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुवा। इस संबंध में डिंडो चौकी प्रभारी आर एन पटेल ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है परंतु पीड़ित अभी तक थाने तक नहीं पहुंचे हैं यदि शिकायत आती है तो तत्काल कार्यवाही की जागी।
बेदम पिटाई के बाद सभी को 35 -35 हजार का लगाया जुर्माना
गांव के दबंगों के द्वारा पंडो जनजाति के लोगों के साथ बेदम पिटाई तो की ही गई साथ ही पिटाई के बाद 35 – 35 हजार का जुर्माना सभी पर लगाते हुए जुर्माने की रकम सरपंच पति सत्यम यादव के पास जमा करने के आदेश दिए गए।
आरोप लगाकर घर से जबरदस्ती उठाकर पंचायत में लाने का है आरोप
बताया जा रहा है कि गांव के दबंगों के द्वारा पंडो जनजाति के लोगों पर आरोप लगाकर जबरदस्ती पंचायत करने के लिए फार्म हाउस के पास लाकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया।
मछली चोरी के आरोप में दबंगों का टूटा कहर
बताया जा रहा है कि गांव में एक शासकीय तलाब है जहां दबंगों के द्वारा मछली पालन गैरकानूनी रूप से किया जा रहा था दबंगों को शक था कि पंडो जनजाति के लोगों के द्वारा मछली मार लिया गया है जिसके बाद इनका कहर पंडो जनजाति के लोगों पर टूटा।