अलीगढ़:- अलीगढ़ में शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ के जवा थाना क्षेत्र में परसों रात फेंकी हुई जहरीली शराब पीने से अब तक 9 भट्ठा मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. पूरे मामले में थाना जवा में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. घटना के बाद गुरुवार को एसडीएम कोल के नेतृत्व में टीमों ने ईट भट्टों पर जाकर लोगों को समझाया कि वह फेंकी हुई या मिली हुई शराब न पीये वह जहर हो सकती है. घटना तब हुई जब जवा क्षेत्र के ईंट भट्टे के कुछ मजदूरों को नहर के किनारे पड़ी हुई शराब की पेटियां मिली और उन्होंने उसको निकालकर उस शराब का सेवन कर लिया, जिसके बाद मजदूरों की तबीयत अचानक बिगडने लगी. पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
50 हजार का इनामी बीजेपी नेता फरार
मामले में अब तक 95 से ऊपर मौत हो चुकी है, जबकि प्रशासन पहले 35 मौत शराब से होने की बात कर रहा था लेकिन अब कल नौ मौत और हो गई हैं. प्रशासन शराब से मरने वालों के आंकड़े भी छुपा रहा है. पूरे प्रकरण में 14 एफआईआर दर्ज की गईं हैं, जिनमे 38 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में पचास हजार का इनामी बीजेपी नेता ऋषि शर्मा अभी फरार है. पुलिस ने ऋषि के भाई, ऋषि की पत्नी और उसके बेटे को भी आरोपी बनाया है और उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के कार्रवाई से बचने के लिये शराब की पेटी गंगा नहर के किनारे फेंकी
दरअसल, परसों रात को जवा थाना क्षेत्र के गंग नहर की पटरी पर किसी शराब तस्कर ने पुलिसिया कार्रवाई के डर से शराब की पेटियों को गंग नहर के किनारे फेंक दिया था. इस जहरीली शराब को वहां नजदीक ही ईंट भट्टा के श्रमिकों ने सेवन कर लिया जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पुलिस को सूचना दी गई. आधी रात को मिली खबर के बाद मौके पर एसडीएम एंबुलेंस लेकर पहुंचे और लोगों को अस्पताल पहुंचाया. मामले में 9 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है. अन्य मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.