कोरबा:- उरगा थाना के ग्राम भैसमा निवासी हरीश कंवर पिता प्यारे लाल कंवर उम्र 46 वर्ष , उसकी पत्नी श्रीमति सुमित्रा कंवर पति हरीश कंवर उम्र 30 वर्ष एवं पुत्री, याशिका कंवर उम्र 04 वर्ष की उनके घर में अज्ञात आरोपियो द्वारा धारदार हथियार से निर्मम निर्दयतापूर्वक हत्या कर दी गई है जिसकी सूचना पर घटना के गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीना घटनास्थल पहुचे तथा घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन व निरीक्षण कर घटना के संबंध में फरार आरोपियो के पतासाजी के लिए अलग – अलग 10 टीम बनाकर घटना के सभी पहलुओ त्वरित कार्यवाही हेतु अलग- अलग रवाना किया गया तथा जिले के सभी महत्वपूर्ण मार्ग एवं बैरियर में नाकाबंदी कराया गया एवं तत्काल मौके पर डॉग स्क्वायड , एफएसएल की टीम , बिलासपुर मुख्यालय की फिंगर प्रीट विशेषज्ञ टीम , फोटो ग्राफर , विडियो ग्राफर , सायबर सेल टीम द्वारा घटना स्थल पहुचकर अत्यंत बारिकी से घटना से जुडे सभी तथ्यो का विश्लेषण अवलोकन करते हुये साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा आस पास के प्रत्यक्षदर् शी लोगो एवं गवाहो से पुछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित किया गया तथा घटनास्थल के अवलोकन पर प्रथम दृष्टिया घटना आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा था जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा का बारिकी से अवलोकन किया गया जिस पर पाया गया की दो अज्ञात हमलावर मोटर सायकल में सवार होकर सुबह के लगभग 04:15 बजे मृतक के घर के अंदर घुसकर लगभग 20 मिनट बाद घर से बाहर निकलना पाया गया जिसके संबंध मे लगातार पतासाजी करने पर तथा सायबरसेल के टेकनिकल टीम द्वारा संदिग्ध लोगो के मोबाईल नम्बरो का कॉल डिटेल एवं लोकेशन निकाल कर एनालिसिस किया गया जिसमें पाया गया की मृतक हरीश कंवर के बड़े भाई हरभजन कंवर अपने पत्नि धनकुवर एवं दो बच्चो के साथ सुबह लगभग 04:15 बजे मार्निगवाक के लिए निकले थे जिसके कुछ मिनट बाद अज्ञात आरोपिगण घर में घुसे । जिसके पश्चात् खुफिया सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुआ कि हरभजन कंवर का साला परमेश्वर कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला में एक्स्डेिंट होकर चोंट लगे के कारण ईलाजरत है जिसकी तस्दीकी हेतु पुलिस टीम भेजा गया जिसमें परमेश्वर कंवर शरीर में आये चोंट एक्सिडेंट का ना होकर धारदार हथियार का होना पाया गया जिस संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक्स्डेिंट की प्रमाणिक जानकारी नहीं दे पाने के कारण संदिग्ध मानते हुये और पूछताछ करने तथा उसका मोबाईल कॉल डिटेल एंव लोकेशन प्राप्त कर एनालिसिस करने पर परमेश्वर कंवर का लोकेशन सुबह लगभग 04 बजे घटनास्थल भैसमा में होना तथा घटना के समय लगातार एक अज्ञात नंबर में मैसेज का आदान प्रदान होना पाया गया । उक्त अज्ञात नंबर के संबध में साईबर सेल से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त नंबर हरभजन कंवर के नाबालिग बालिका का होना पाया गया । परमेश्वर कंवर से सख्ती पूछताछ करने पर उसने हरिश कंवर के साथ विगत दो वर्षो से पैसे का लेनदेन होने के कारण अपने मित्र रामप्रसाद मन्नेवार के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया
तथा लगातार पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने तथा परमेश्वर कंवर के मोबाईल , सीडीआर के अवलोकन पर हरभजन के नाबालिग बालिका के द्वारा अपने मोबाईल से अपने मामा सलिहाभाठा निवासी परमेशवर कंवर के मोबाईल फोन में मेसेज का आदान प्रदान होना पाया गया जिसमें घर से निकल कर मार्निगवाक में जाने तथा घर के बाहर का दरवाजा बाहर से बंद होने के संबंध में जानकारी मैसेज के माध्यम से आरोपी परमेश्वर कंवर को देने संबंधित तथ्य आया जिसके बाद आरोपी परमेश्वर कंवर एवं उसके साथी आरोपी रामप्रसाद मन्नेवार निवासी हिंगन झरीया ( नोनबिरा ) के द्वारा मृतक के घर घुसकर साथ में लेकर आये दो धारदार हथियार कत्ता से अपने घर में सोरहे मृतक हरीश कंवर , सुमित्रा कंवर , याशिका कंवर के उपर ताबडतोड वार किये इस दौरान हरीश कंवर के द्वारा जाग कर घर में रखे कत्ता से अपने तथा परिवार के जान बचाने के लिए आरोपियो के उपर वार किया जिससे आरोपियो के आंख नाक एवं हाथ में चोट आया । जिसके बाद आरोपियो द्वारा तीनो के निर्दयतापूर्वक हत्या कर मोटर सायकल से वापस सलिहाभाठा डेम में जाकर घटना में प्रयुक्त हथियार को फेक दिये तथा पहने हुये कपड़े को जलाने की कोशिश किये तथा प्रकरण के आरोपी परमेश्वर कंवर के भाई सुरेन्द्र कंवर के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को साक्ष्य छुपाने के नियत से अन्यत्र छिपा दिया गया था जिसे पुलिस टीम के द्वारा तत्परतापूर्वक बरामद कर आरोपी सुरेन्द्र कंवर को गिरफ्तार किया गया तथा विशेष रूप से गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियो के संबंध में कठिन परिश्रम करके प्रकरण मे फरार आरोपी , रामप्रसाद मन्नेवार को घटना कारित कर अपने मोटर साइकिल से भागते हुये नाकाबंदी स्थल लबेद बैरियर से पुलिस टीम को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया । तथा आरोपियो से अबतक पुछताछ पर यह जानकारी मिला है कि मृतक हरीश कंवर के बड़े भाई हरभजन कंवर एवं उसकी पत्नि धनकुवर के द्वारा मृतक के पास अधिक जमीन एवं सम्पति होने के बावजुद उनको नही देने के कारण तथा अन्य परिवारीक विवाद के कारण आरोपी परमेश्वर कंवर के साथ मिलकर मृतक हरीशकवंर एवं उसके पत्नि बच्चे को मारने का अपराधिक षडयंत्र रचकर घटना को कारीत करना पाया गया तथा जिससे प्रकरण में संलिप्त आरोपी परमेश्वर कंवर , रामप्रसाद मन्नेवार हरभजन कंवर , धनकुवर कंवर एवं नाबालिग बालिका , सुरेन्द्र कंवर को हिरासत में लिया जाकर पुछताछ किया जा रहा है जिसमें प्रकरण में अभी और अधिक जानकारी एवं तथ्य सामने आने की संभावना है । उपरोक्त प्रकरण को अत्यंत अल्प अवधि में निराकृत करने में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर , सीएसपी कोरबा योगेश साहू , सीएसपी दरी खोमन सिन्हा , उप.पु.अधी. रामगोपाल करियारे , थाना प्रभारी उरगा लखन पटेल , कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा, बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ,थाना प्रभारी कुसमुण्डा सनत सोनवानी , निरी .पौरूष पुरे , निरी.l निरी.करतला के.एन . तिवारी , उपनिरी. मयंक मिश्रा , उपनिरी प्रहलाद राठौर , उपनिरी. आशीष सिंह , उपनिरी.अशोक पाण्डेय , सउनि दुर्गेश राठौर , अजय सोनवानी जितेन्द्र यादव , चक्रधर गुनाराम सिन्हा , प्रशांत सिंह , डेमन , रवि चौबे , अजय सिंह , सुशील यादव , विकास कोशले , विपिन नायक , ओमप्रकाश निराला , तस्लीम आरीफ खान , पुरंजन साहू थाना नगरदा के प्र.आर विमल राठौर आदि सभी का अत्यंत सराहनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा ।