नोएडा:- यूपी के नोएडा में एनटीपीसी के एक अधिकारी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर कार चढ़ा दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये घटना सेक्टर 58 थाना इलाके के खोड़ा तिराहे की है. दरअसल, तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर अधिकारी की कार को रोका था.
थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी से अभद्रता/कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में @ADCPNoida द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/crp6BJLXyk
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 28, 2021
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि कांस्टेबल अनात्मक बीती रात को खोड़ा तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे. तभी एनटीपीसी के एक अधिकारी अपनी कार लेकर वहां से निकले और उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया. इस पर कांस्टेबल ने उन्हें रोका.
आरोपी गिरफ्तार
अपर उपायुक्त ने बताया कि इस पर अधिकारी ने कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की, मारपीट की तथा अपनी कार उसके ऊपर चढ़ा कर उसकी हत्या का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल ने थाना सेक्टर 58 में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी की सूचना उनके विभाग को उचित माध्यम से दी जा रही है.