मुंबई :- बॉलीवुड में ड्रग्स मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को समन भेजा है। अगले दो-तीन दिन में इन सभी से पूछताछ की जाएगी। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश (Karishma Prakash) को भी समन भेजा गया है।
वहीं आज ड्रग एंगल को खंगाल रही एनसीबी (NCB) की टीम ने ‘उड़ता पंजाब’ और ‘गजनी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले बॉलीवुड के नामी-गिरामी निर्माता मधु मंटेना वर्मा को पूछताछ के लिए तलब किया। मंटेना सवाल-जवाब की प्रक्रिया के लिए एनसीबी के ऑफिस में हाजिरी लगा चुके हैं।
जांच के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को बॉलीवुड के ऐसे राज हाथ लग रहे हैं, जो अब तक पर्दे के पीछे रहे हैं। रिया चक्रवर्ती समेत तमाम आरोपियों से पूछताछ के दौरान एनसीबी की जांच अब उस दिशा में आगे बढ़ रही है, जहां कई बड़े चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े फिल्मी सितारे शामिल हैं। ये सभी अब एनसीबी के रडार पर हैं।
जया साहा ने एनसीबी से हुई पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे किए जिसकी वजह से अब बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स सवालों के घेरे में आ गए हैं। श्रद्धा कपूर को लेकर भी दावा किया गया था कि वे सीबीडी ऑयल का सेवन कर रही थीं। उनकी जाया साहा संग वायरल चैट तो पहले ही सुर्खियों में चल रही थी।