बालोद:- बालोद/डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चिखली में ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना तकरीबन 8 दिसंबर की संध्याकालीन को है। ड्राइवर दीपक लेंडिया के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को हुआ। ट्रैक्टर मालिक की रिपोर्ट पर मामले में लोहारा पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया। इस घटना की मूल वजह लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाना था। ट्रैक्टर तालाब में जाकर पलट गई और ट्रैक्टर के नीचे ही दबने से चालक की मौत हो गई। इस दौरान तालाब में नहा रही एक महिला भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हालांकि महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। टैक्टर मालिक नरसिंग सहारे के मुताबिक वह ग्राम पंचायत बडे जुगेंरा में सचिव के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया सितम्बर 2021 में स्वराज 742 ट्रेक्टर खरीद कर लाया हूँ। जिसका इंजन नंबर SDG14695 चेचिस नंबर MBNBT53ABMCG31492 हैं । उक्त वाहन को ग्राम पुसावड का दीपक लेडिया चलाता था। 8 दिसम्बर के दोपहर करीब 3.30 बजे मेरे उक्त वाहन ट्रेक्टर स्वराज को चलाते हुये गिरधारी के ब्यारा में धान मिंजाई करने चिखली नंबर 02 गया था।
जो करीब 4 बजे गिरधारी के ब्यारा से धान मिंजाई कर तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाते हमारे घर की ओर चिखली नंबर 01 आ रहा था। दीपक लेडिया द्वारा उक्त वाहन स्वराज ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से ट्रेक्टर पलट कर गिर जाने से नवा तालाब के पानी में दीपक लेडिया ट्रेक्टर में दब गया था एवं तालाब में नहाने आई संगीता बाई को सिर व शरीर में चोंट आया। तथा नवा तालाब पानी में मेरे स्वराज ट्रेक्टर में दबने से ट्रेक्टर चालक दीपक लेडिया की मौत हो गई। घायल संगीता बाई के सिर व शरीर में चोंट आई हैं।