जबलपुर:- जबलपुर में कल दिन दहाड़े हत्या और लूट की सनसनीखेज वारदात हो गयी. बाइक सवार बदमाश एटीएम कैश वैन के गार्ड्स को गोली मारकर 40 लाख रुपये लूट ले गए. इसमें एक गार्ड की मौत हो गयी और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. बदमाशों की तेजी से तलाश की जा रही है. पूरे शहर की नाकाबंदी कर दी गयी है. इस पूरे मामले में गंभीर लापरवाही सामने आयी है. न तो बैंक के एटीएम में कोई गार्ड थे और न ही कैशवैन के गार्ड के पास कोई पिस्टल थी.

जबलपुर आज लूट और हत्या की वारदात से दहल गया. घटना तिलहरी क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम की है. यहां दो नकाबपोश बदमाशों ने कैश वैन लेकर आए गार्डस को गोली मार दी और रुपयों से भरा बक्सा लेकर भाग गए. हथियार से लेस बदमाश पूरे 20 मिनट तक मौके पर खड़े होकर वैन आने का इंतजार करते रहे लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

40 लाख रुपये लेकर भागे बदमाश
बताया जा रहा कि गार्ड्स करीब 40 लाख रुपए लेकर आए थे. ये पैसे एटीएम में डाले जाने थे. इस वारदात की तस्वीरें बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी हैं. इसमें साफ दिख रहा है कि गार्ड्स कैश बॉक्स लेकर जैसे ही बैंक के कैंपस में घुसे पहले से ताक लगाए नकाबपोश बदमाश ने सीधे दोनों को गोली मार दी और बैग लेकर फरार हो गया.

एक कर्मचारी की मौत, दूसरा घायल
खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया. जहां सिक्यूरिटी गार्ड राजबहादुर पटेल की मौत हो गई. घायलों में श्रेयांश और वैन ड्राइवर अभिलाष यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीसीटीवी में कैद तस्वीरें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसे डालने के लिए कैश वैन पहुंची थी. उसमें से कैश बॉक्स लेकर कर्मचारी जैसे ही अंदर घुसे वहां खड़े नकाबपोश बदमाश ने दोनों को गोली मार दी और फिर बैग उठाकर भाग गए. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. खबर मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और वारदात की जांच पड़ताल में जुट गयी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकाबंदी कर दी है. हर आने जाने वाली से सघन पूछताछ की जा रही है. इस वारदात में बैंक की लापरवाही भी सामने आई है क्योंकि बैंक और एटीएम में कोई भी सिक्यूरिटी गार्ड नहीं था. बदमाश पिस्टल के साथ बैंक परिसर में पहले से घुसकर खड़ा था और किसी का ध्यान उस पर नहीं गया.