कोरबा/ छत्तीसगढ़:-
देशव्यापी सत्याग्रह आंदोलन के तहत संयुक्त श्रमिक संघों के मंच बालको नगर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा। सभी श्रमिक संगठन 9 अगस्त 2020 को देश बचाओ, उद्योग व श्रमिक बचाओ के नारे के साथ देशव्यापी सत्याग्रह कर रहे हैं, क्योंकि एनडीए -2 की सरकार के द्वारा 2014 से लेकर आज तक 6 वर्षों में लगातार किसानों मजदूरों छात्रों पर हमले किए जा रहे हैं। श्रम सुधार के नाम पर देश के श्रमिकों के लंबे संघर्ष एवं बलिदानों के पश्चात प्राप्त कानूनी अधिकारों को समाप्त करते हुए कारपोरेट घरानों के पक्ष में नए – नए कानून बनाए जा रहे हैं, इतना ही नहीं श्रम कानूनों को निलंबित करने की कार्यवाही भी की जा रही है । इस प्रकार देश में मजदूरों को आधुनिक गुलामी की ओर धकेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आधुनिक भारत के आधार स्तंभ रहे उद्योग जैसे इस्पात उद्योग, बिजली उद्योग, रेलवे,जहाजरानी, हवाई अड्डे,बैंकों एवं जीवन बीमा कंपनियों तथा बीएसएनएल को देशी व विदेशी पूंजी पतियों को बेचा जा रहा है ।
देश में 40 से 50 करोड़ लोगों को आज की तारीख में कोई रोजगार नहीं है, और न ही कोई जीवन यापन का साधन उपलब्ध है । देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगारी पहुंच चुकी है, देश की अर्थव्यवस्था रसातल में जा रही है, पड़ोसी देश हमारे देश की जमीन पर घुसपैठ करके डेरा जमाए हुए हैं। महोदय यह कि कृषि क्षेत्र में कारपोरेट फार्मिंग की तैयारी भी हो रही है, और किसानों की जमीन छीनकर उन्हें गुलाम बनाए जाने की तैयारी जारी है। सरकार की जन विरोधी एवं देश विरोधी तथा उद्योग व मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में देश के सभी श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर देश के करोड़ों मजदूर आज दिनांक 9 अगस्त 2020 को सत्याग्रह कर रहे हैं।
महोदय बालको नगर, कोरबा में संयुक्त श्रमिक संगठनों के मंच द्वारा यह ज्ञापन सौंपा गया।