कोरबा:- इमली छापर कुसमुंडा मार्ग पर लाखों लीटर पानी रोड में बहता रहा लेकिन नगर निगम का इस पर कोई ध्यान नहीं गया। गर्मी का मौसम है और पानी की किल्लत भी हो रही है। अगर यह लाखों लीटर पानी रोड में बह रहा है तो वहां रह रहे रहवासियों को पानी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के रहवासियों ने बताया कि या पाइपलाइन करीबन 4:00 बजे फट गया उसके बाद यहाँ प्रशासन का कोई भी अमला मौके पर नहीं पहुंचा।
खबर लिखे जाने तक पानी की धारा रोड पर बहती रही। अगर नगर निगम जल्द से जल्द इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो लाखों लीटर पानी यूं ही बहता रहेगा और आम जनों को इस भारी गर्मी पर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।