रायपुर:- प्रार्थिया कु. प्रतिभा साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह भनपुरी खमतराई की निवासी है। चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा प्रार्थिया को अपने झांसे में लेते हुए स्वयं की पहचान उच्च अधिकारियों से होना बताकर प्रार्थिया को उसकी नौकरी मेकाहारा अस्पताल में ऑपरेटर के पद पर लगवाने का आश्वासन देते हुए प्रार्थिया से 3 लाख रूपये की मांग की गई। जिस पर प्रार्थिया द्वारा चंद्रकांत वर्मा को दिनांक 16.06.2021 से 31.10.2021 के मध्य अलग-अलग किश्तों में कुल 3,00,000/- रूपये दिया गया। किन्तु चन्द्रकांत वर्मा द्वारा न ही प्रार्थिया की नौकरी मेकाहारा अस्पताल में लगवायी गई और न ही प्रार्थिया को उसकी रकम वापस की गई।

इस प्रकार चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर प्रार्थिया से कुल 03 लाख रूपये की ठगी की गई। जिस पर आरोपी चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 871/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला राजीव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अरोपी चंद्रकांत वर्मा के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहें थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा के उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा ठगी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

आरोपी चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 5,000/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – चंद्रकांत वर्मा उर्फ संदीप वर्मा पिता स्व. मुन्ना लाल वर्मा उम्र 35 साल निवासी नंदौरी थाना भिलाई 3 थाना भिलाई 3 दुर्ग।