नोएडा:- नोएडा के सिल्वर सिटी अपार्टमेंट्स करोड़ों रुपये का सोना बरामद कर अपनी पीठ थपथपाने वाली नोएडा पुलिस को एक बड़ा झटका लगा है. नोएडा पुलिस ने 20 करोड़ से ज्यादा सोने की बरामदगी के मामले में जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया था उनमें से एक आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है.
हैरानी की बात यह रही कि सनसनीखेज मामले में नोएडा पुलिस अभी तक पूरी तरह से खुलासा भी नहीं कर पाई है और न ही अभी तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका है.
चोरी हुए करोड़ों रुपये की नकदी और सोने के बिस्किट मामले में पुलिस ने 11 जून को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. खास बात यह रही कि इन आरोपियों में से एक बिंटू शर्मा को जमानत मिल गई है. अब उम्मीद यही है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल सकती है. जबकि पुलिस अभी मुख्य आरोपी तक भी नहीं पहुंच पाई है.
इस पूरे मामले में जांच के बाद अब तक नोएडा पुलिस सुप्रीम कोर्ट के वकील किसलय पांडे को कालेधन का असल मालिक बता रही है. हालांकि किसलय पांडे ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए खुद को विदेश में होने की बात कही है.
पूछताछ में खुलासा हुआ था कि करोड़ों रुपये और सोने की चोरी ग्रेटर नोएडा के सिल्वर सिटी-2 अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 301 से की गई थी. पुलिस ने आरोपी अरुण, राजन, जयसिंह, नीरज, अनिल और बिंटू शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.