कोरबा:- साल 2020 को अलविदा करने कोरबा जिले एवं बाहर से आए परिवारजनों के साथ लोग बालको क्षेत्र के बने पिकनिक स्पॉट पर पहुंच रहे हैं। सीजन के अंत में रानी झरना कॉफी प्वाइंट जोगी सुरंग जैसे कई पिकनिक स्पॉट है जहां परिवार के लोग यहां आकर पिकनिक का मजा ले रहे हैं, लेकिन कुछ लोग शराब के नशे में आकर हुड़दंग मचा कर इस जगह को किरकिरा कर रहे थे। बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व पर एसआई नीलम केरकेट्टा सहित कई महिला पुलिस बल एकत्रित कर एक टीम बनाई गई है जो हर पिकनिक स्पॉट पर अपनी नजर रखी हुई है। ताकि कोई शराबी एवं मनचले यहां पहुंचने वाले परिवार जनों को कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उनकी खुशी पर कोई बाधा ना आए। महिला पुलिस बल लगातार इन पिकनिक स्पॉट पर छापा मारकर मनचलों को एवं शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई कर रही है।
आइए जानते हैं पिकनिक बना रहे परिवार वालों मिडिया से इस संबंध में बताया
बालको पुलिस की लगातार कार्यवाही तारीफ काबिले है और खुले में घूम रहे मनचलो एवं शराबियों पर बालको पुलिस लगातार कार्यवाही करती है तो यहां परिवार के साथ वनांचल में पिकनिक आने में बहुत मजा आ रहा। जिनके वजह से हम परिवार भी सुरक्षित महसूस कर रहे है। हम सब परिवार वाले बालको पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं।
बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि लगातार महिला बल पुलिस द्वारा एक टीम गठित की गई है जिसका प्रभार सहायक उपनिरीक्षक नीलम केरकेट्टा को दिया गया है। जो लगातार बालको थाना अंतर्गत आने वाले पिकनिक स्पॉट पर नजर रखी हुई है और जो भी हुड़दंग मचाते पाया गया या बिना मास्क के घूमते मिला तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की गयी। थाना बालको सहायक उपनिरीक्षक नीलम केरकेट्टा,म आर इंदु माथुर, म आर बिंदेश्वरी साहू का इस महत्वपूर्ण कार्य में विशेष योगदान रहा।