कोरबा/छत्तीसगढ़:- बालको नगर पुलिस लगातार अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है जी हां हम बात कर रहे हैं बाल्को थाना क्षेत्र के जहां राकेश मिश्रा थाना प्रभारी बालको नगर और उनकी टीम लगातार अवैध शराब बना रहे या बेच रहे बड़े पैमाने पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, वही अवैध शराब बना रहे आरोपियों पर खलबली मची हुई है अगर कोई चोरी छुपे शराब लेकर जा रहा हो तो बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा जी द्वारा उसे तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक 16/08/2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरबा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डीएसपी मुख्यालय कोरबा के निर्देश पर शराब विक्रताओं के खिलाफ अभियान चलाकर आरोपियों 01. रामलाल पिता स्व. जोहन टोप्पो उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम केशलपुर के कब्जे से 4.500 एमएल कीमती 1450/रु आरोपी 02. जीवन सिंह राठिया पिता स्व. बिहानू राम राठिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम भटगांव के कब्जे से 11 बल्क लीटर कीमती 3100/103.अर्जुन राठिया पिता लखन सिंह राठिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुरी थाना बालकोनगर के कब्जे से 4.500 एमएल बल्क लीटर देशी हाथ भटटी का बना महुआ शराब कीमती 1450/रु. जुमला मात्रा 20 बल्क लीटर जुमला कीमत 6000/रू शराब को अवैध रूप से ब्रिकी हेतु परिवहन करते मुखबीर सूचना पर पकड़ कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। राकेश मिश्रा बाल्को नगर थाना प्रभारी द्वारा लगातार अवैध काम कर रहे अपराधियों पर धरपकड़ जारी है जहां राकेश मिश्रा थाना प्रभारी के काम से बालको क्षेत्र की जनता काफी खुश है।