कोरबा:- छत्तीसगढ़ का पहला थाना बना बालको जहां नशा मुक्ति के लिए नए वर्ष के पहले दिन सभी पुलिस कर्मियों को एवं पार्षद गण ने शपथ ग्रहण ली की हम नशा नहीं करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। इस नशा मुक्त अभियान पहले थाना परिषद में लागू किया गया। अगर कोई भी बाहर का व्यक्ति हो या पुलिसकर्मी अगर गुटखा, पान, सिगरेट, बीड़ी आदि का सेवन करते पाया गया तो उसके ऊपर ₹200 दंड की कार्यवाही की जाएगी।

नए वर्ष के पहले दिन थाना परिषद में हर जगह साफ सफाई की व्यवस्था कराई गई और जहां गुटखा पान का सेवन कर पड़े कचरे को पुलिस द्वारा साफ-सफाई कराया गया और थाना परिषद में हर जगह सूचना बोर्ड लगाकर आग्रह और निवेदन किया जा रहा है।