रायगढ़:- बिजली चोरी और लाइन लॉस के आंकड़ों ने CSPDCL की परेशानी बढ़ा दी है। विभाग को हर महीने सिर्फ बिजली की चोरी से 45 लाख रुपए की चपत लग रही है।
दरअसल, रायगढ़ में हर महीने 20 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग होता है। इसमें औसतन 16 फीसदी बिजली लाइन लास में जा रही है। विभाग ने जांच में पता चला कि शहर के 7 फीडर में लाइन लॉस सबसे ज्यादा है। इसमें जूट मिल, छाता मुड़ा, गेरवानी, भगवानपुर, पुसौर, कापू जैसे इलाके के फीडर ऐसे हैं जहां लाइन लास 23 फीसदी तक दर्ज की गई है। इन इलाकों में हुकिंग और चोरी तकरीबन 13 फीसदी से भी ज्यादा है।
अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी लाइन लॉस को कम करने के लिए केबलिंग और सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जा रही है..कमर्शियल लॉस कम करने सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।