कोरबा:- भाजपा पार्षदो ने कहा कि कोरोना काल मे एक ओर राज्य सरकार जहां गरीब मजदूरों को विभिन्न सुविधाएं देने का वादा कर रही है। वहीं कोरबा जिले में गरीब मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है। गरीब व मजदूरों को नया राशन कार्ड बनाने के लिए दर दर ठोकर खानी पड़ रही है। कोरबा जिले में मजदूरों का रहनुमा होने का दावा राज्य सरकार विफल रहा है।
कोरबा जिले में पिछले 3 माह से अधिक समय से राशन कार्ड बनना बंद हो गया है। कोरबा जिले के अधिकांश गरीब लोगों का राशन कार्ड नही बन पाया है। कोरोना काल मे आम जनता ऐसे ही त्रस्त है रोजी रोटी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गईं है। भारी राशन की समस्याओं से जूझ रहे है। राशन कार्ड नही बनने से आम जनता त्रस्त है। ऐसे भी किसी भी वार्डो में कोई काम नही हो रहा है इससे भी आम नागरिक परेशान है।
इसलिए पार्षदो ने कलेक्टर महोदय एवं जिला खाद्य अधिकारी से मिलकर शीघ्र ही राशन कार्ड बनाने की मांग की, ताकि आम जनता इसका लाभ मिल सके। साथ साथ पार्षदो ने राशन कार्ड बनाने हेतु वार्ड में शिविर लगाने की मांग की जिससे सभी आम जनता को इसका लाभ हो और कालाबजारी न हो पाए। इसमें बालको के वार्ड 39 के पार्षद लोकेश चौहान, वार्ड 28 पार्षद प्रतिभा निखिल शर्मा व वार्ड 25 के पार्षद शैलेन्द्र सिंह ने ज्ञापन दिया।