नई दिल्ली:- भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन वायरस के सभी प्रकार के वैरिएंट पर असरदार है। कोवैक्सीन तैयार करने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने रविवार को कहा कि उनका टीका कोरोना वायरस के बी.1.617 और बी.1.1.7 सहित सभी प्रकार के वैरिएंट के खिलाफ असरदार है।
कंपनी ने कहा कि एक इन्फोग्राफिक के अनुसार, वैक्सीन वैरिएंट (D614G) की तुलना में B.1.617 वैरिएंट में 1.95 के कारक द्वारा न्यूट्रलाइजेशन में मामूली कमी देखी गई। कंपनी ने कहा कि न्यूट्रलाइजेशन में मामूली कमी के बाद भी टीका वायरस के खिलाफ असरदार है और सुरक्षित भी।
भारत बायोटेक ने कहा, बी.1.1.7 (पहले यूके में पाया गया) और वैक्सीन स्ट्रेन (डी614जी) के बीच न्यूट्रलाइजेशन में कोई अंतर नहीं देखा गया है। भातर बायोटेक ने कहा कि यह निष्कर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से किए गए एक अध्ययन से निकला है।
बता दें कि कोवैक्सीन उन तीन टीकों में शामिल है जिसको भारत सरकार से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। सरकार ने देश में सबसे पहले कोविशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी उसके बाद कोवैक्सीन और अब हाल ही में रूस के स्पूतनिक वी को मंजूरी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश भर में कोविड-19 टीकों की कुल 18,22,20,164 खुराकें दी जा चुकी हैं।