कोरबा:- मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा व मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा कोरबा द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा संचालित कौशिल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तुलसी नगर – कोरबा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा शाखा के अध्यक्ष व राष्ट्रिय संयोजक श्री नीरज अग्रवाल जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज अग्रवाल जी उपस्थित रहे . वहीँ मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की अध्यक्षा श्रीमती सरिता बंसल के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई.

स्कूल के प्राचार्य श्री अरुण कौशिल द्वारा जानकारी साझा करते हुए बताया गया की मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा संचालित स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के लगभग 250 छात्र – छात्राएं शिक्षारत हैं , और मंच के द्वारा समय समय पर स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएँ व छात्र – छात्राओं की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संसाधन उपलब्ध कराये जाते हैं, विगत दिनों मंच के द्वारा बच्चों हेतु 4 नए पक्के कमरों का निर्माण कराया गया जिसका कार्य प्रगति पर है, और इसके लिए उन्होंने मंच का आभार व्यक्त किया .

मंच के अध्यक्ष श्री नीरज अग्रवाल द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्कूल को और भी सुंदर और सुविधायुक्त बनाने हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही व स्कूल के बच्चों व इनके सुनहरे भविष्य हेतु मंच के सभी सदस्यों, आम जनता, समाजसेवी व्यक्तियों व संस्थाओं, से मिलजुलकर सहयोग करने का आग्रह किया .

आज इस शुभ अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य (सदस्यता विस्तार) श्री मनोज अग्रवाल जी के द्वारा मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा में 2 युवा साथियों को नए सदस्य के रूप में मंच पिन लगाकर मंच प्रवेश कराया गया.

दिवस के सुअवसर पर कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम, मोहक गीत, कवितायेँ प्रस्तुत किये गए. आज के इस पावन अवसर पर उक्त कार्यक्रम में मंच के दोनों शाखाओं के सदस्य, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूल के छात्र – छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित रहे.