भिलाई:- महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त लोकेश चंद्राकर तथा अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में महापौर परिषद की बैठक हुई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वायु गुणवत्ता सुधार के लिए महापौर परिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। शहर में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर मिस्ट फाउंटेन लगाया जाएगा।

मिस्ट फाउंटेन लगने से शहर में उड़ने वाले धूल के कण को फाउंटेन के माध्यम से कम करने में मदद मिलेगी, वही ज्यादा प्रदूषण वाले एरिया में इसे लगाए जाने की कार्य योजना है, इसके तहत जहां पर ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है तथा धूल आदि के कण उत्सर्जित होते हैं वहां इसे स्थापित किया जाएगा। इसके लिए ढाई करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। नगर पालिक निगम ने शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अहम निर्णय लेते हुए वायु गुणवत्ता सुधार के लिए मिस्ट फाउंटेन लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके लग जाने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा वही धूल के कणों से निजात मिलेगा इसके अलावा इनसे होने वाली बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

एमआईसी से हरी झंडी मिलने के बाद शीघ्र ही इसकी निविदा प्रक्रिया अपनाई जाएगी और योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महापौर परिषद की बैठक में निविदा/नीलामी के माध्यम से अचल संपत्ति अंतरण के संबंध में, अन्नपूर्णा मार्केट व्यवसायिक योजना परिसर एवं वीर सावरकर मार्केट में जी रोड प्रभावित भूखंडों के संबंध में, निगम के वाहन शाखा हेतु उच्च कुशल, कुशल एवं अर्ध कुशल वाहन चालक एवं हेल्पर उपलब्ध कराने के कार्य के विषय में, यूनीपोल स्थापना संधारण एवं विज्ञापन के विषय पर, सहायक अभियंता पद से कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नति के संबंध में तथा निगम क्षेत्र में सावन, हरेली एवं तीज उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर परिषद ने विस्तार से चर्चा की।