रायपुर:- रायपुर के सात युवक हुक्का और मुंबई की एक युवती के साथ बेमेतरा चेक पोस्ट उमरिया चौक बेतर में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए। दो चारपहिया वाहनों में सवार युवक हुक्का और एक युवती के साथ पकड़े गए। आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। युवती को सखी सेंटर में रखा गया था, जिसे शनिवार को मुचलके पर छोड़ दिया गया। उसे रायपुर एयरपोर्ट से मुंबई रवाना कर दिया गया। पुलिस के अनुसार रायपुर के युवक अय्याशी करने के लिए कान्हा जा रहे थे।

अधिकारियों के निर्दश पर पुलिस कर रही है वाहनों की चेकिंग
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चेक पोस्ट में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सफेद दो वाहनों में युवकों के हाव-भाव पर पुलिस को शक हुआ। जांच की गई तो उनकी वाहन से अय्याशी का पूरा सामान जब्त किया गया। पुलिस ने सरस्वती नगर निवासी नलिन लुनिया, आजाद चौक ब्राम्हणपारा रायपुर हीरक बारमेडा, सुंदरनगर रायपुर निवासी विक्रम राज कोरी को एक कार में युवती को हुक्का पीते-पिलाते मिले।

हुक्का सहित मिले प्रतिबंधित सामान
वाहन से पांच हुक्का पोर्ट, एक पैकेट प्लास्टिक पाइप सहित अन्य प्रतिबंधित चीजें मिली। वहीं दूसरे वाहन में इनके साथी एवरग्रीन चौक रायपुर अहमद मिरान रजा, कैलाशपुरी रायपुर शुभम घुडे, आदर्श नगर आकाश चंद्राकर, बैरन बाजार के अमर यादव को पकड़ा गया। पुलिस ने सातों युवकों और युवती को गिरफ्तार कर लिया।

युवती को किया गया था हायर
युवती ने खुद को मुंबई महाराष्ट्र की रहने वाली बताया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद रायपुर एयपोर्ट से वापस भेज दिया गया। बताया गया है कि युवती को युवकों ने हायर किया था। किसी रिसोर्ट में ले जाने की तैयारी के साथ रायपुर से वे निकले थे, लेकिन मंजिल तक पहुंच पाते इससे पहले पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस पर कार्रवाई न करने दबाव भी
युवकों के पकड़े जाने से लेकर कार्रवाई तक पुलिस पर कार्रवाई न हो पाए, इसके लिए दबाव भी बनाया गया। पकड़े गए युवक बड़े घरानों से हैं। परिवार की बदनामी का हवाला देते हुए कार्रवाई न करने के लिए दबाव बनाया गया। लेकिन पुलिस ने दबाव में आए बिना कार्रवाई की।

मुंबई से लड़की सप्लाई
बेमेतरा पुलिस को कई चौकाने वाली जानकारी हाथ लगी है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे पैसे देकर रायपुर बुलाया गया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर में मुंबई से लड़कियां बुलाई जाती हैं। इसके लिए एक वकायदा चैन है। एयरपोर्ट के रास्ते वह आती हैं। और फिर वापस चली जाती हैं।