चाम्पा:- जांजगीर चाम्पा (Janjgir-Champa) जिले के बलौदा (baloda) में एक मेडिकल दूकान व्यापारी के एक घर मे तीन लोग और उनके यहां काम करने वाली बाई भी कोरोना (corona) संक्रमित निकली थी। परिवार के अन्य सदस्यों की जांच करने पर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उसके बाद पॉजिटिव आये लोगो का अपने दूसरे दुकान के अंदर होमाइसोलेशन में उपचार प्रारम्भ हुआ। इस दौरान नियमतह घर से सभी सदस्यों को घर मे ही 14 दिनों की अवधि के लिए क्वारन्टीन होना था। लेकिन वे दोनों घरो में आना जाना कर रहे थे और साथ ही दूकान का संचालन भी कर रहे थे, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा था। कल वह रह रहे लोगो ने स्वास्थ्य विभाग से इसके शिकायत की। जिसके बाद कल रात्रि में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत की टीम ने दूकान सील की कार्यवाही की। जिसके बाद मेडिकल संचालक के द्वारा जिले के अधिकारी से हुए बात अपनी दुकान खोलने की वजह पर सफाई देते नजर आए।