रायपुर:- रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड पर भारतीय जनता पार्टी कोरोना घोटाले का आरोप लगा रही है। रायपुर में कोविड सेंटर बनाने के नाम पर हुए खर्चों में बड़ी गड़बड़ी का दावा किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के आरटीआई सेल के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने कुछ चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं। शर्मा के मुताबिक रायपुर में कोविड-19 उपचार के लिए बने सेंटर्स में मामूली चीजों के लिए 79 लाख 90 हजार 162 रुपए सिर्फ किराए में दे दिए गए।
जबकि इससे कम कीमत पर उन चीजों को खरीदा जा सकता था, लेकिन किराए के तौर पर ये रकम कई एजेंसियों को बांट दी गई। भाजपा इसे बड़ा भ्रष्टाचार बता रही है। बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में अस्थाई कोविड-19 सेंटर बनाया गया था। भाजपा का कहना है कि यह सेंटर बनाकर कांग्रेस ने वाहवाही लूटने का काम तो किया मगर यहां भ्रष्टाचार का भी गजब इतिहास लिख दिया गया।
भाजपा ने पीएम से की शिकायत
कोविड-19 सेंटर में हुए कथित घपले का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय से की है। पढ़िए कितनी राशि किराए के तौर पर दी गई।
सीसीटीवी और साउंड सिस्टम के लिए 59 लाख 37 हजार 662
25 इंटरकॉम के लिए 11 लाख 25 हजार
750 मीटर वायर के निए 2 लाख 96000
23 बड़े बिजली के बल्ब 1 लाख 72 हजार 500
157 सीएफएल बल्ब 3 लाख 14000
एसी 75000
कूलर के लिए 70 हजार