मुंबई:- सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच अब सीबीआई करेगी। गुरुवार रात सीबीआई के चार अधिकारी मुंबई पहुंच गए। इस बीच रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच हुई व्हाट्सअप चैट लीक हो गई है। ये चैट 8 जून के बाद की है, जब रिया, सुशांत का घर छोड़कर चली गई थीं। इस चैट से अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद रिया ने खुद सुशांत से रिश्ता खत्म कर दिया था। साथ ही रिया के पिता भी इस रिश्ते के खिलाफ थे।

IndiaToday पर चैट को सबसे पहले जारी किया गया, जिसके बाद गुरुवार शाम से यह काफी तेजी से वायरल हुआ है। लीक हुए चैट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक रिया, महेश भट्ट से कहती हैं कि एक भारी मन और राहत के एहसास के साथ आएशा आगे बढ़ गई है सर। साल 2018 में आई फिल्म जलेबी में रिया का नाम आएशा था, जिसका सह-निर्माण महेश भट्ट द्वारा किया गया था।

चैट के वायरल होते ही ट्विटर पर यूजर्स ने महेश भट्ट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग यह कहने लगे कि इनके जैसा इंसान इज्जत के लायक नहीं है। यूजर्स ने आरोप लगाए कि वह महेश भट्ट ही थे, जिन्होंने सुशांत की मौत के बाद उनके तनावग्रस्त रहने की बात सबसे पहले कही थी। ठीक वैसे ही, जैसे कि पहले वह परवीन बॉबी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बात कर चुके हैं।

एक यूजर ने ट्वीट किया, परवीन बॉबी डिप्रेशन में थीं। दिव्या भारती डिप्रेशन में थीं। जिया खान डिप्रेशन में थीं। सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन में थे। सभी डिप्रेशन में थे और इस वजह से इन्होंने आत्महत्या कर लीं। हैशटैगमहेश भट्ट, षड्यंत्र को छिपाने के लिए सभी पर एक ही टैग मत थोपो कि सभी डिप्रेशन में थे और मानसिक रूप से अस्वस्थ थे।

गुरुवार को रिपोर्टों में इस बात का भी खुलासा हुआ कि सुशांत के पोस्टमार्टम के वक्त रिया कूपर हॉस्पिटल में ही थीं। लोगों का कहना है कि इस वक्त महेश भट्ट भी उनके साथ होंगे।

एक ने लिखा, अस्पताल के अंदर रिया को जाने की इजाजत किसने दी? वह वहां 45 मिनट तक थी। इस दौरान वह कर क्या रही थी? जरूर सबूतों को मिटा रही होगी..हैशटैगमहेशभट्ट हैशटैगरियाताई।

ये चैट हुई थी लीक जिसकी वजह से महेश भट्ट हो रहे है ट्रोल :
व्हाट्सअप पर दोनों के बीच हुई इस बातचीत से यह भी बात सामने आती है कि रिया के पिता सुशांत संग उनके रिश्ते से खुश नहीं थे और भट्ट ने उन्हें इससे दूर हो जाने की सलाह दी थी।

इसके बाद मैसेज में रिया लिखती हैं, “आपका आखिरी कॉल जगाने वाला था। आप मेरे एंजेल हैं, आप उस वक्त भी मेरे साथ थे और अब भी हैं।” इसका जवाब महेश भट्ट दो अलग-अलग मैसेज में देते हैं जिसमें वे लिखते हैं, “पीछे मुड़कर मत देखना। जो जरूरी है उसे संभव बनाओ. अपने पिता को मेरा प्यार देना। वह काफी खुश होंगे।”

इसके आगे रिया लिखती हैं, “कुछ साहस मिला और उस दिन आपने फोन पर मेरे पिता के बारे में जो कहा, उससे मुझे उनके लिए साहस जुटाने में मदद मिली। हमेशा इतने खास बने रहने के लिए उन्होंने आपको प्यार भेजा है और आपका शुक्रिया अदा किया है।” जवाब में भट्ट लिखते हैं, “तुम मेरी बच्ची हो। मुझे हल्का महसूस हो रहा है।”

इस पर रिया लिखती हैं, “आहहहह कोई शब्द नहीं है सर, जो भावना मैं आपके लिए महसूस करती हूं।” आगे भट्ट लिखते हैं, “निडर बनने के लिए शुक्रिया।”
जवाब में रिया आगे लिखती हैं, “किस्मत को धन्यवाद कि मैं आपसे मिली। आप सही हैं। हमारे रास्ते इस दिन के लिए जुड़े थे। यह किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि किसी बेहद अलग चीज के लिए, मुझे कहे गए आपके हर शब्द मेरे अंदर गूंज रही हैं और मैं आपके निस्वार्थ प्रेम के गहरे प्रभाव को महसूस कर सकती हूं।”

रिया ने इसमें आगे लिखा, “मेरे बेस्ट मैन, मैं आपसे प्यार करती हूं और आपको गर्व महसूस कराऊंगी।” इसके जवाब में महेश भट्ट ने हाथ जोड़ने वाले एक ईमोजी के साथ लिखा, “तुमने कराया है। सच में। तुमने जो किया है उसके लिए साहस चाहिए। पीछे मत मुड़ना।”