बिलासपुर:- रेल या​त्रियों के लिए जरूरी खबर निकलकर सामने आई है। बिलासपुर रेल मंडल ने 23 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक चार ट्रेनों को रद्द किया है। हालांकि राहत की खबर है कि मुंबई रुट पर चलने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर ही चलेंगी। इन ट्रेनों के समय में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

बिलासपुर रेल मंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार नॉन इंटरलोकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने जानकारी दी है कि राजनांदगांव और कलमना के बीच तीसरी लाइन पर काम होगा। वहीं कोका स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। जिसके चले 4 ट्रेनें की गई रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनों रहेंगी रद्द
23 नवंबर से 25 नवंबर तक चार ट्रेनें रहेगी रद्द।
08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द।
08743 गोंदिया-ईतवारी स्पेशल ट्रेन रद्द।
08744 ईतवारी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन रद्द।
08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन रद्द ।