दुर्ग:- व्यापारियों के साथ मीटिंग के बाद प्रशासन के द्वारा दुर्ग जिले में लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है। आज प्रशासन की चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। जिसमें ये तय हुआ कि दुर्ग जिले में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। इस संबंध में कलेक्टर ने फैसला लिया। थोड़ी देर में प्रशासन की ओर से पूरी गाइडलाइन जारी होगी।
आज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन के साथ प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात की। लंबी चर्चा हुई। कोराेना मरीजों के आंकड़ों पर बात हुई। इस दौरान चेम्बर की ओर से ज्ञापन दिया गया कि पूर्व में जो लॉकडाउन लगाया था था, उसी तरह जिले में किया जाए। 15 तारीख से सब कुछ सुचारू रूप से सामान्य करने की मांग चैंबर ने की। मगर कोरोना संक्रमण को देखते हुए फैसला लेने की मांग की। इस बैठक में दुर्ग से प्रकाश सांखला, अशोक राठी, दर्शन ठाकवानी, ज्ञानचंद जैन, पवन बड़जात्या, मो. इरानी, मेहंदी भाई, अंकित जैन समेत अन्य मौजूद रहे।