कोरबा:- कोरबा जिले लॉकडाउन बढ़ता ही चला जा रहा है। जिसमें रोजी मजदूरी करने वालों को खाने के भी लाले पड़े हैं। कोरबा जिले में दानवीर ने अपना एक योगदान देकर अपनी इंसानियत की एक मिसाल पेश की। वही एनटीपीसी के सब्जी विक्रेता रवि केसरवानी ने भी आज एक मिसाल पेश की।
गर्मी के सीजन में लीची फल कोरबा आज पहुंचा। इसकी चर्चा रवि केसरवानी की न्यूज़ के संपादक राहुल गुप्ता से हुई इसके बाद एनटीपीसी में सब्जी विक्रेता रवि केसरवानी ने लीची फल दान में दे दिया और कहा मेरी तरफ से इस फल को आपके द्वारा गरीबों को बांट दिया जाए। यह कहकर उन्होने एक इंसानियत की मिसाल पेश की।
हम लगातार जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामान, दानदाताओं के द्वारा पहुंचाने में लगे हैं। अगर कोई भी मदद चाहिए तो हम आपकी सेवा में तत्पर खड़े रहेंगे। हम लोगों के द्वारा अभी तक जो भी आप लोगों के लिए मदद की है उसमें सबसे बड़ा एक योगदान समाज सेवकों का भी है, जो इस पल में आपकी सेवा में लगे हैं।