ठाणे:- महाराष्ट्र के ठाणे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को धमकाता नजर आ रहा है। सड़क पर खड़ी कार में व्हील क्लैम्प लगाए जाने पर पति-पत्नी मारपीट पर उतारू हो गए। वायरल वीडियो में उन्हें यह कहते हुए भी सुना जा सकता है ‘वर्दी उतार, बीच में से चीर दूंगा।’ हालांकि, पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एक अन्य वीडियो में आरोपी को हवालात में रोते हुए देखा जा सकता है।
घटना ठाणे के मीरा रोड की है। गुरुवार को आरोपी अमर सिंह पत्नी मीणा सिंह के साथ यहां पहुंचा और गाड़ी सड़क किनारे छोड़कर कहीं चला गया। जब ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो उसने पहियों को लॉक कर दिया। वापस आने पर पति-पत्नी ने पुलिसकर्मी को धमाकाना शुरू कर दिया। वे जोर-जोर से चिल्लाने लगे और वर्दी उतारने की चुनौती देने लगे।
वीडियो वायरल होने के बाद कपल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने कहा है कि ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस से दुर्व्यवहार को लेकर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी अमर सिंह को जैसे ही पुलिस थाने लाया गया उसके सुर बदल गए और माफी मांगने लगा। एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी जमीन पर बैठकर रोता हुआ दिख रहा है।
Unacceptable
In the Mira Road area adjacent to Mumbai, a person had put his car in a no-parking area, due to which the traffic police put a wheel clamp in the tire of that vehicle and then see for yourself what happened next. pic.twitter.com/HrOd9yErDR
— IMShubham (@shubham_jain999) July 9, 2021
अप्रैल में दिल्ली में भी इस तरह का एक मामला सामने आया था, जहां बिना मास्क कार में बैठकर जा रहे पति-पत्नी ने टोके जाने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धमकाया था। महिला ने पुलिस पर चीखते हुए कहा था, ”मैं अभी अपने पति को किस करूंगी, क्या तुम मुझे रोक लोगे।” बाद में पुलिस उन्हें दरियागंज थाने ले गई थी और केस दर्ज किया गया था।
Picture abhi baaki hai pic.twitter.com/B31WJUHw4c
— Manish Bhartiya 🇮🇳 (@Mahakalwale) July 9, 2021